थाना रामराज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
1 min read
थाना रामराज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
*थाना रामराज पुलिस द्वारा ग्राम बहादुरपुर में हुई फायरिंग की घटना का किया गया सफल अनावरण ।*
*दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर अभियुक्त घायल / गिरफ्तार ।*
*अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद ।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं थानाध्यक्ष थाना रामराज के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 02.07.25 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा ग्राम बहादुरपुर निवासी भूपेन्द्र के मकान पर फायरिंग की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रामराज पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 03.07.2025 को देर रात्रि थाना रामराज पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र में गस्त की जा रही थी तभी मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.07.2025 को ग्राम बहादुरपुर में हुई फायरिंग की घटना करने वाला 01 अभियुक्त देवल ग्राम की तरफ से नहर पटरी के रास्ते आ रहा है जिसके पास अवैध शस्त्र भी हैं । सूचना पर थाना रामराज पुलिस टीम द्वारा जमालपुर नहर पुल पर पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों की सघनतापूर्वक चेकिं शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर सावर 01 व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे देखकर मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह व्यक्ति है । नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो अचानक पुलिस को देकर उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिस कारण से उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । जिस पर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा । बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश प्रताप चौधरी (दाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल तथा 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पर मु0अ0सं0 41/2025 धारा 109(1) बीएनेस व 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यलवाही की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*
*1.* प्रताप चौधरी पुत्र नरेश निवासी हुसैनपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर उम्र करीब वर्ष ।
*बरामदगीः-*
01 प्लेटिना मोटरसाइकिल नं0 UP12BS1787 (घटना में प्रयुक्त )
01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त प्रताप उर्फ बदमाश उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 80/2023 धारा 379/411 थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 659/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पथरी, हरिद्वार ।
*3.* मु0अ0सं0 675/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लक्सर, हरिद्वार ।
*4.* मु0अ0सं0 40/2025 धारा 109(1) बीएनएस थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*5.* मु0अ0सं0 41/2025 धारा 109(1) बीएनेस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री देवकीनन्दन थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 श्री जीतन सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 131 विजय मावी थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 414 सतपाल सिंह थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का01411 मनीष कुमार थाना रामराज, मुजफ्फरनगर ।