माननीय राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री जी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शा को किया रवाना ।
1 min read
मा0 राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट प्रदान की।
—————————————————- मा0 राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर आम-जन को स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित ।
—————————————————-
मुजफ्फरनगर..17.09.2024… माननीय राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ0 सोमेंद्र तोमर जी ने आज स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान पखवाड़े हेतु ई- रिक्शाओं को सफाई हेतु हरी झंडी दिखाकर, सदर तहसील के ग्राम पंचायत रामपुर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।
मा0 राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं, उनके संकल्प के साथ काम करते हुए देश की सेवा करना और देश के विकास को आगे बढ़ाना है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक प्रधान सेवक के रूप में कहा कि सफाई करना हम सब की जिम्मेदारी है तो यह एहसास हुआ और पूरे देश के अंदर लोगों ने स्वच्छता को गंभीरता से समझा और उस पर काम करने व आगे बढ़ने का प्रयास किया हम लोगो को याद है कि हिंदुस्तान के बारे में कहा जाता था कि हमारा देश सोने की चिड़िया है, हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते थे लेकिन यह सिर्फ कहने से नहीं होगा और साफ-सफाई करना सिर्फ सरकार का काम नहीं था, हर एक व्यक्ति जिसका घर जहां पर था तो अपने घर के आगे खुद सफाई करता था, अपनी नाली की सफाई भी खुद करता था, लेकिन साथ-साथ हम लोग देखते हैं कि लोग चाहते हैं कि उसके घर के अंदर तो सफाई रहे लेकिन घर के अंदर का कूड़ा वह बाहर डाल देते हैं, ऐसा न करें जहां पर कूड़ा दान रखा है कूड़ा उसी में डालें इधर-उधर ना फेंकें। उन्होने कहा कि हमें अपनी घर की सफाई के साथ-साथ अपने गली-मोहल्ले व आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ व सुन्दर बनाना हैं, जिससे हम लोग एक स्वस्थ जीवन यापन कर सके एवं आने वाली पीढी को भी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण दे सके। उन्होने समस्त नागरिको से अपील करते हुए कहा कि इस वृद्ध सफाई अभियान का हिस्सा बने और अपनी ओर से पूर्ण जनसहभागिता के साथ सहयोग करते हुए इस अभियान को सफल बनाये। सदर तहसील के ग्राम पंचायत पंचायत रामपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर माननीय राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ0 सोमेंद्र तोमर, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व अन्य जनप्रतिनिधिगणो ने झाडू लगाकर आम-जन को स्वच्छता को प्रेरित किया।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए नागरिको को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट भी मा0 राज्य मंत्री/ प्रभारी मंत्री जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।