मा0 विधायक मेंहदावल व सीडीओ ने जनपद हेतु नव चयनित तीन सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) को प्रदान किया नियुक्ति पत्र।

मा0 विधायक ने नव नियुक्त सहायक शोध अधिकारियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं, पदीय दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन की किया अपेक्षा।
संत कबीर नगर 13 अगस्त 2024 (सूचना विभाग)। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से अधियाचनकर्ता विभाग के नव चयनित/संस्तुत कुल 1036 अभ्यर्थियों को लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
उक्त के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा जनपद हेतु नव चयनित 03 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) अवधेश चौधरी, सुश्री दीपमाला गुप्ता एवं विवेक मणि त्रिपाठी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दिया तथा पदीय कार्यो एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।