नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 20, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

मेधावी छात्र-छात्राओं को रोटरी क्लब सखी द्वारा किया गया सम्मानित!

1 min read

मुज़फ्फरनगर। हाल ही में यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को रोटरी क्लब सखी के सौजन्य से भोपा रोड स्थित राज मंदिर बैंकेट हॉल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर श्रीमती दीपा खन्ना रही। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि दीपा खन्ना ने कहा की रोटरी क्लब का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज के लोगों को एकजुट होना और समाज सेवा की और अग्रसर करना है। आज मुझे बड़ी खुशी है की इस समारोह में समाज के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। यह बच्चे आगे बढ़कर रोटरी के माध्यम से भी समाज सेवा की ओर अग्रसर होंगे तथा अपनी पढ़ाई में अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे अति विशिष्ट अतिथि कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है रोटरी क्लब सखी ने यह आयोजन किया है। जिसमें जनपद के अति प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं पुरस्कार की जा रही हैं। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

क्लब सचिव डॉक्टर रुचि शर्मा ने रोटरी क्लब सखी द्वारा किए गए सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गिनवाया। रोटेरियन विशाल शर्मा एवं शिवानी अरोरा ने सफल मंच का संचालन किया।
क्लब अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया की सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 101 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 51 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
रोटेरियन अर्चना बंसल पूर्व अध्यक्ष ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम चेयरमैन लोचन बंसल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल प्रकाश बंसल गवर्नर ऑफिशल विजिट अभिषेक अग्रवाल आर ए जी नीरज बंसल जेड ए जी अशोक शर्मा रोटेरियन अनिल खन्ना अरविंद गर्ग विनय अरोरा शशि सिंगल शशि कुच्छल अशोक सिंघल अम्बिका गुप्ता अंजू गुप्ता सुहानी आभास उमादत शर्मा समाजसेवी गीता जैन व नगर के अनेक रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon