ग्रेटर नोएडा द्वारा मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में
1 min read
यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा द्वारा मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में सुपर-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक ओपीडी सेवाओं की शुरुआत
मुज़फ्फरनगर, 5 अगस्त प्राप्त समाचार के अनुसार यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1,(परी चौक के पास) ग्रेटर नोएडा ने आज मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से सुपर-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।
यह ओपीडी सेवाएं यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू की गईं। इस अवसर पर डॉ. वीरेश महाजन – चेयरमैन, पीडियाट्रिक कार्डियक साइंसेज़, यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स; डॉ. अमित कुमार – कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग; डॉ. सैयद अहमद – कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग; डॉ. विवेक श्याम – एसोसिएट कंसल्टेंट, नियोनेटलॉजी एवं पीडियाट्रिक्स विभाग; तथा डॉ. पवन कुमार सिंह – ग्रुप डायरेक्टर, हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बीएमटी विभाग उपस्थित रहे। ये सभी विशेषज्ञ हर महीने निर्धारित तिथियों पर प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में शुरू की गई इन ओपीडी सेवाओं के तहत विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी विभागों की सेवाएं माह के तय दिनों पर उपलब्ध रहेंगी। पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी ओपीडी हर महीने के पहले मंगलवार को चलेगी, जबकि पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी ओपीडी हर दूसरे बुधवार को संचालित होगी। बच्चों में श्वसन संबंधी समस्याओं के लिए पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजी ओपीडी हर तीसरे गुरुवार को और कैंसर, रक्त विकार व बोन मैरो ट्रांसप्लांट से संबंधित मामलों के लिए पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एवं बीएमटी ओपीडी हर महीने के चौथे शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इन सभी ओपीडी सेवाओं का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर बोलते हुए यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के पीडियाट्रिक कार्डियक साइंसेज़ विभाग के चेयरमैन डॉ. वीरेश महाजन ने कहा, “बीते तीन दशकों में जन्मजात हृदय रोगों के इलाज की सुविधाओं में देश में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। ऐसे मामलों में माता-पिता को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि आज नवजातों तक का सफल इलाज संभव है। यथार्थ हॉस्पिटल में हम आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ टीम के माध्यम से बच्चों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराते हैं। मुज़फ्फरनगर में ओपीडी सेवा की शुरुआत स्थानीय स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाएगी।”
यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. सैयद अहमद ने कहा, “बच्चों में पेट और लिवर से जुड़ी जटिल बीमारियों की पहचान और समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक है। यह ओपीडी सेवा इस दिशा में हमारी एक समर्पित पहल है, जहां अत्याधुनिक जांच सुविधाओं और व्यक्तिगत देखभाल के साथ हम बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में ले जाएंगे।”
यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा के नियोनेटोलॉजी एवं पीडियाट्रिक्स विभाग के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. विवेक श्याम ने कहा, “बच्चों में अस्थमा, खांसी व फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं समय पर इलाज मांगती हैं। यथार्थ हॉस्पिटल की यह सेवा इन समस्याओं से जूझ रहे बच्चों के लिए सटीक निदान, प्रमाणिक इलाज और एक सुकूनभरा वातावरण प्रदान करेगी।”
हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बीएमटी विभाग के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा, “बच्चों में कैंसर का इलाज आज पूरी तरह संभव है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते अधिकतर माता-पिता लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। यह जरूरी है कि शुरुआती लक्षणों की जानकारी सभी को हो ताकि समय पर हस्तक्षेप से बच्चों को बेहतर जीवन गुणवत्ता मिल सके। हमारी टीम देश-विदेश से आए बच्चों का सफल इलाज कर चुकी है।”
यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1,(परी चौक के पास) ग्रेटर नोएडा, अत्याधुनिक तकनीक, विशेषज्ञ टीम और जनसरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ मरीज-केंद्रित सेवा के लिए समर्पित है।


