नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 5, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

डीएम उमेश मिश्रा के मार्ग दर्शन मै शुक्रतीर्थ कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर शानदार ओर जानदार व्यवस्था: एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य

1 min read

शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर 13 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में शुक्र तीर्थ में होने जा रहे गंगा स्नान मेले की ऐतिहासिक और जानदार और शानदार व्यवस्था के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह निरंतर भ्रमण कर रहे हैं लगातार कैंप किए हुए हैं और युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मेले को सुबह व्यवस्थित संपन्न कराने हेतु सुरक्षित संपन्न कराने हेतु लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार
*जिला पंचायत एवं जिला प्रशासन द्वारा मेले मे की गयी शानदार व्यवस्थाओं का विवरण इस प्रकार है प्राप्त समाचार के अनुसार

जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत, मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित कार्तिक गंगा स्नान मेला शुकतीर्थ 2024-25 (मेला अवधि 12-11-2024 से 16-11-2024) मुख्य पर्व दिनांक 15-11-2024 को होगा, में डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह और जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा निम्न व्यवस्था की गयी है- 1- खेलकूद विगत वर्ष में पुरुषो के खेल आयोजित किये गये थे इस वर्ष खेलकूद को बढ़ावा देने के
लिये लडकियो की खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जो 02 दिवसीय होगा तथा 13 व 14-11-2024 को आयोजित किये जायेगें । 2-सांस्कृतिक कार्यक्रम :- यह कार्यकम दिनांक 14-11-2024 को लोक गीत/लोक कलाकार गंगा की
पावन धारा के समीप धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा । के विद्युत व्यवत्त्या जिला पंचायत द्वारा मोरना से शुकताल तक तथा सम्पूर्ण मेले क्षेत्र में प्रकाश की समुचित की व्यवस्था की जा रही है। पूरे मेले में कहीं भी डार्कजोन नहीं होगा। प्रथम बार गंगा के पावन घाट पर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा अयोध्या एवं बनारस की तर्ज पर 02 दिवसीय लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है जो सम्पूर्ण गंगा क्षेत्र में अपनी प्रकाश की तरंगो से मेले की सुन्दरता में चार चांद लगायेगा ।

4-प्रसारण व्यवस्था- जिला पंचायत द्वारा सम्पूर्ण मेले को प्रथम बार सांउड सिसटम से कनैक्ट किया गया है ताकि किसी भी श्रृद्धालुओ को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस सुन्दर व्यवस्था से मेले में खोया पाया केन्द्र स्थापित कर कर्मचारिसयो की 3 पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है ताकि अपनो से बिछडे लोगो को आपस में मिलाया जा सकें ।
5-सी०सी०टी०वी० कैमरे / विडियोग्राफीव्यवस्था- इस सुन्दर व्यवस्था का कंट्रोल रूम जिला पंचायत निरीक्षण भवन में बनाया गया है जिस पर जिला पंचायत के कार्मिको के साथ पुलिस की व्यवस्था भी की गयी है। विगत वर्षों की तुलना में अस वर्ष सी०सी०टी०वी० कैमरो की संख्या दोगुनी की गयी है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र सी०सी०टी०वी० कैमरो की निगरानी में है जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। कंट्रोल रूम में प्रत्येक कैमरे से असामाजिक तत्वो पर नजर रक्खी जा रही है।
6-बैरिकेटिंग/नाव-नाविक गंगा में स्नान करने आये श्रृद्धालुओ की सुविधा हेतु गहरे स्थानो को चिन्हित करते हुए बेरिकेटिंग की व्यवस्था करायी गयी है जिला पंचायत द्वारा 04 नाव मय मल्लाह/गोताखोर की व्यवस्था 24 घंटो के लिये की गयी है ताकि डूबने की कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पायें ।
7-पेयजल व्यवस्थाः जिला प्रशासन द्वारा जल निगम एवं जिला पंचायत के आपसी सहयोग से प्रथम बार पानी पहुँचाया गया लगभग 70 टंकी सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु लगायी गयी है एवं 3 स्थलो पर समर्सेबिल द्वारा पानी की सप्लाई एवं आवश्यकतानुसार हैंडपम्पो की व्यवस्था की गयी है। उक्त के अतिरिक्त नंगर पंचायतो एवं नगरपालिकाओं द्वारा स्वच्छ पेयजल के लगभग 15 टैंकर खड़े किये गये है
जिन्हे लगातार रिफिलिंग किया जाता है।

8-महिलाओं के लिये चेंजिग रूम जिला पंचायत द्वारा घाट के दोनों ओर अस्थायी रूप से 07 चैजिग रूम बनाये गये है 03 स्थायी रूप से पूर्व से ही घाट पर बनाये हुए है। सभी चेंजिंग रूम पिंक कलर से बनाये गये है। सफाई हेतु महिला सफाई कर्मियो की 03 शिफटो में डयूटी लगायी गयी है। 9-शौचालय-सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत तथा समस्त नगरपालिओं/नगर
पंचायतो में अस्थायी पक्के एवं सभी सुविधायुक्त शौचालयो का निर्माण कराया गया है जिसमें
बिजली, साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारियो की 24 घंटे तैनाती, पानी की व्यवस्था टैंक स्थापित पर प्रत्येक
शौचालय में टंकियो द्वारा करायी गयी है ताकि किसी भी श्रृद्धालुओ को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। चूंकि यह मेला खुले में शौच से मुक्त है तो श्रृद्धालुओ की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विगत वर्ष की तुला में 3 गुना अधिक शौचालय प्रथम बार बनाये गये है। नगरपालिकाओं द्वारा मोबाइल टायलट भी भीड-भाड/आबादी वाले क्षेत्रो में स्थापित किये गयें है। 10- धूल रहित मेला :- सम्पूर्ण मेले क्षेत्र में टैंकरो द्वारा पानी का छिडकाव कराया जा रहा है जिससे को कोई परेशानी का सामना न करना पडें ।
कि मेले में धूल न उडे तथा श्रृद्धालुओ
11-साफ सफाई व्यवस्था मेला क्षेत्र को विभिन्न सैक्टरों में विभाजित कर सफाई कम्रचारियों की टीम लगायी गयी है। सभी टीमो का एक टीम लीडर है जो कही भी गन्दगी होने पर तत्काल साफ सफाई करेंगी। मेले क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है। विगत वर्ष की तुलना में लगभग 02 गुना अधिक सफाई कर्मियो की डयूटी लगायी गयी है। जिला पंचायत द्वारा घाटो पर एवं मेला क्षेत्र में डस्टविन रक्खे गये है तथा पी०ए० सिस्टम के माध्यम से जनता को लगातार गन्दगी न 1फैलाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा साफ सफाई व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो दिन रात सुपरवीजन कर विशेष रूप से सफाई पर नजर बनाये हुए है। नगर पंचायतो द्वारा भी इस बार सफाईकर्मियो की तैनाती मेला क्षेत्र में की गयी है।
इस शानदार व्यवस्था को बनाने में लगातार श्री नरेंद्र बहादुर सिंह की देखरेख में अपर मुख्य अधिकारी पवन गोयल स्टेनो अक्षय शर्मा व उनकी टीम दिन रात व्यवस्था करने को शुर्कतीर्थ में मौजूद हे और लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा के रही हे मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में और निर्देशानुसार अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह लगातार शुक्र तीर्थ में जमे हुए हैं और निरंतर और नियमित रूप से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर अपने सामने ही सारी व्यवस्थाओं को संपन्न कर रहे हैं और सारी व्यवस्थाओं को देख भी रहे हैं ताकि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon